Vitamin E को सुंदरता का विटामिन भी कहते हैं। Vitamin E Capsule को चेहरे पर लगाने से स्किन को कई फायदे मिलते हैं। आप इसे रोजाना सोने से पहले लगा सकते हैं। लेख में जानें Vitamin E Capsule में क्या मिलाकर लगाना चाहिए-
सीधे लगाएं
Vitamin E Capsule के ऑयल को आप सीधे तौर पर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसे लगाकर रातभर के लिए रखें फिर सुबह सादे पानी से फेसवॉश करें।
एलोवेरा जेल
1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिक्स करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। यह मिश्रण त्वचा को नमी प्रदान करता है।
गुलाब जल
त्वचा को ठंडक देने के साथ ही स्किन की जलन और रेडनेस दूर रने के लिए गुलाब जल में विटामिन ई कैप्सूल का ऑयल मिलाकर लगाएं। फिर हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें।
बादाम का तेल
स्किन डार्कनेस की दिक्कत को दूर करने के लिए आपको विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल में बादाम का तेल मिलाकर लगाना चाहिए। इसस स्किन नेचुरली मॉइश्चराइज होती है।
ग्लिसरीन
सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन के लिए विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल में ग्लिसरीन मिलाकर लगा सकते हैं। यह स्किन ड्राईनेस को दूर करता है।
सावधानी
हर किसीका स्किन टाइप अलग-अलग होता है। ऐसे में चेहरे पर किसी तरह की खुजली और जलन महसूस होने पर उस सामग्री का प्रयोग न करें।
सोने से पहले Vitamin E Capsule को इन सभी तरीकों से लगाएं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com