चेहरा धोने के बाद स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि उस वक्त पोर्स खुले होते हैं। ऐसे में कुछ खास चीजें चेहरे पर लगाने से स्किन को नमी, पोषण और नेचुरल ग्लो मिलता है। तो आइए जानते हैं फेश वॉश करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए।
मॉइस्चराइजर लगाएं
फेस वॉश के बाद सबसे जरूरी स्टेप है मॉइस्चराइजर। यह स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। ऑयली स्किन वालों को जेल बेस्ड और ड्राई स्किन वालों को क्रीम बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए।
एलोवेरा जेल
फेस वॉश के बाद एलोवेरा जेल स्किन को ठंडक, हाइड्रेशन और हीलिंग प्रदान करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं और नेचुरल ग्लो लाते हैं।
ग्लिसरीन का उपयोग करें
अगर आपकी स्किन बहुत रूखी है, तो फेस वॉश के बाद ग्लिसरीन लगाना बहुत फायदेमंद हो सकता है। यह स्किन में नमी को बनाए रखता है और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाता है।
गुलाब जल
गुलाब जल को फेस वॉश के बाद टोनर की तरह इस्तेमाल करें। यह स्किन को ठंडक, ताजगी और हल्का गुलाबी निखार देने में मदद करता है। यह हर स्किन टाइप के लिए सेफ है।
लैक्टिक एसिड से हटाएं डेड स्किन
लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाकर स्किन की चमक को बढ़ाता है। यह खासतौर पर सेंसिटिव स्किन के लिए फायदेमंद है और स्किन को साफ-सुथरा और सॉफ्ट बनाता है।
हयालूरॉनिक एसिड से स्किन को करें फ्लेक्सिबल
फेस वॉश के बाद हयालूरॉनिक एसिड का इस्तेमाल स्किन को फ्लेक्सिबल और स्मूद बनाता है। यह झुर्रियों को कम करता है और लंबे समय तक स्किन को हाइड्रेटेड रखता है।
पैच टेस्ट जरूर करें
कोई भी प्रोडक्ट पहली बार लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे पता चलेगा कि स्किन पर रिएक्शन तो नहीं होगा। खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए।
फेस वॉश के बाद सही इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल स्किन की सेहत और ग्लो को बनाए रखने में मदद करता है। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com