सर्दियों में अक्सर लोग ड्राई स्किन की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इस समस्या से राहत के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
बादाम का तेल लगाएं
ड्राई स्किन से राहत के लिए बादाम के तेल की कुछ बूंदें लें और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है। यह स्किन के लिए फायदेमंद है।
गुलाब जल लगाएं
गुलाब जल में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से स्किन की समस्याओं को दूर करने और स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है। इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं।
टी ट्री ऑयल लगाएं
स्किन की ड्राईनेस को दूर करने के लिए 1 चम्मच टी ट्री ऑयल में 2 चम्मच गुलाब जल को डालकर मिला लें। अब इसे चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें। इससे स्किन को हाइड्रेट करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
शहद लगाएं
शहद में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर चेहरा धो लें। इससे स्किन को मॉइस्चराइज करने, स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
दूध का इस्तेमाल करें
दूध में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे रातभर चेहरे पर लगाने से स्किन को मॉइस्चराइज करने और क्लींज करने में मदद मिलती है। जिससे स्किन में ग्लो आता है।
एलोवेरा जेल लगाएं
ड्राई स्किन की समस्या से राहत के लिए रात को चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाकर सोएं। इससे स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है। यह स्किन के लिए फायदेमंद है।
दही लगाएं
स्किन की ड्राईनेस को कम करने के लिए दही से चेहरे पर मसाज करें और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे स्किन को हाइड्रेट करने और स्किन की समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
ड्राई स्किन वाले लोग लेख में बताई गई चीजों को चेहरे पर लगा सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com