गर्मियों में हमारी त्वचा को खास ध्यान देने की आवश्यकता होती है। खासकर पुरुषों के लिए, जो अक्सर चेहरे की देखभाल को नजरअंदाज कर देते हैं। यदि आप भी उन में से एक हैं, तो जानिए गर्मियों में पुरुषों को चेहरे पर क्या लगाना चाहिए।
सनस्क्रीन
गर्मियों में सूरज की किरणें हमारी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकती हैं। इसके लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूरी है। सनस्क्रीन चेहरे को UV किरणों से बचाता है और त्वचा के जलने और धूप के दाग-धब्बों से बचाता है।
टी-ट्री ऑयल
टी-ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा के मुंहासों और पिम्पल्स को कम करने में मदद करते हैं। गर्मियों में अक्सर चेहरे पर इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो टी-ट्री ऑयल एक अच्छा ऑप्शन है।
एलोवेरा जेल
गर्मियों में त्वचा जल सकती है, ऐसे में एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और राहत देने का काम करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और डैमेज को ठीक करने में मदद करता है।
लिप बाम
आपको बता दें कि गर्मियों में होंठ सूखने और फटने लगते हैं, इसलिए पुरुषों को लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए। यह होंठों को नमी प्रदान करता है और उन्हें मुलायम रखता है।
फेशियल क्लींजर
गर्मियों में पसीना और गंदगी से त्वचा पर बैक्टीरिया का जमाव हो सकता है, जो मुंहासों का कारण बनता है। इस स्थिति में एक अच्छा क्लींजर इस्तेमाल करना जरूरी है।
मॉइस्चराइजर
गर्मियों में त्वचा का सूखना आम बात है, खासकर यदि आप बार-बार क्लींजर का इस्तेमाल करते हैं। एक हल्का और ऑयल-फ्री मॉइस्चराइजर त्वचा को नमी प्रदान करता है और उसे स्वस्थ रखता है।
स्किन टोनर
टोनर का उपयोग त्वचा के पीएच लेवल को संतुलित करने के लिए किया जाता है। यह त्वचा को ताजगी प्रदान करता है और पोर्स को भी टाइट करता है। टोनर को एक कॉटन पैड पर लगाकर चेहरे पर थपथपाकर लगाएं।
सही देखभाल से न केवल आपकी त्वचा हेल्दी रहेगी, बल्कि आपकी पर्सनल ग्रूमिंग भी बेहतर होगी। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com