नहाने से पहले फेस पर लगाएं ये 5 चीजें, बढ़ेगा निखार

By Himadri Singh Hada
28 Feb 2025, 17:00 IST

नहाने से पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है, जिससे चेहरा मॉइश्चराइज होता है। इससे मुहांसों की समस्या कम होती है। साथ ही, स्किन ग्लोइंग और निखरी हुई नजर आती है।

हल्दी और बेसन का पेस्ट

हल्दी और बेसन का पेस्ट नहाने से पहले चेहरे पर लगाने से त्वचा की गंदगी दूर होती है। इससे दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन टोन बेहतर बनती है।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल

मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट चेहरे पर नहाने से पहले लगाने से एक्ने, रेडनेस और जलन की समस्या से राहत मिलती है। लेकिन, इसे रोजाना इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। यह त्वचा को ड्राई बना सकता है।

चंदन पाउडर और गुलाब जल

चंदन पाउडर और गुलाब जल का मिश्रण नहाने से पहले चेहरे पर लगाने से त्वचा को ठंडक मिलती है। इससे स्किन सॉफ्ट बनती है और एक्ने, पिंपल्स तथा दाग-धब्बों की समस्या भी धीरे-धीरे कम हो जाती है।

खीरे का रस

खीरे का रस नहाने से पहले चेहरे पर लगाने से त्वचा हाइड्रेट रहती है। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है। साथ, ही यह त्वचा को ठंडक देने में मदद करता है, जिससे स्किन हेल्दी दिखती है।

प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल

नहाने से पहले त्वचा पर प्राकृतिक चीजें लगाने से स्किन की गहराई से सफाई होती है, जिससे रोमछिद्र खुलते हैं। इससे चेहरे की गंदगी व टॉक्सिन्स आसानी से बाहर निकल जाते हैं।

घरेलू नुस्खे

घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करने से चेहरे पर ग्लो बना रहता है। साथ ही, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से होने वाले नुकसान से बचाव होता है, जिससे स्किन नैचुरली सॉफ्ट, स्मूथ और हेल्दी बनी रहती है।

स्किन टाइप के अनुसार चीजों का इस्तेमाल करें

स्किन टाइप के अनुसार सही सामग्री का चयन करना जरूरी है, जैसे ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा या खीरा और ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी या हल्दी-बेसन का उपयोग करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स होंगे कम

नहाने से पहले चेहरे पर कुछ लगाने से त्वचा में मौजूद अशुद्धियां दूर होती हैं, जिससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या भी कम हो सकती है। साथ ही, त्वचा लंबे समय तक जवां बनी रहती है।

किसी भी चीज से एलर्जी होने पर उसे लगाने से बचें और कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले त्वचा पर पैच टेस्ट जरूर करें, जिससे स्किन पर कोई रिएक्शन न हो। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com