डार्क सर्कल्‍स क्यों होते हैं?

By Shilpy Arya
04 Feb 2025, 17:30 IST

फेस पर होने वाले डार्क सर्कल्‍स आपकी खूबसूरती को प्रभावित करते हैं। लेख में आयुर्वेदिक डॉक्टर मनीषा से जानें डार्क सर्कल्स होने की वजह और इनसे निजात पाने के उपाय-

डार्क सर्कल्‍स क्यों होते हैं?

डार्क सर्कल्‍स होने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें पिग्मेंटेशन, कोलेजन की कमी, डस्ट और नींद की कमी शामिल हैं।

आलू

डार्क सर्कल्‍स की समस्या से निजात दिलाने में आलू आपकी मदद कर सकता है। इसे कद्दूकस करके इसका रस निकालें। इस रस को प्रभावित जगह पर लगाएं।

खीरा

खीरी भी आंखों के नीचे के काले घेरे कम कर सकता है। खीरे की पतली स्लाइस लेकर 5 से 10 मिनट के लिए आंखों पर रखें।

दूध-केसर

डार्क सर्कल्‍स की दिक्कत से राहत पाने के लिए दूध और केसर की मदद लें। 2 से 3 चम्मच दूध में केसर मिक्स करके डार्क सर्कल्‍स पर लगाएं।

ग्रीन टी बैग

इस्तेमाल किए हुए ग्रीन टी बैग को ठंडा करके आंखों पर रखें। इससे डार्क सर्कल्‍स कम होंगे और आंखों को ठंडक मिलेगी।

अच्छी नींद

नींद की कमी भी आपकी त्वचा को प्रभावित करती है। 7 से 8 घंटे की भरपूर नींद लें। इससे डार्क सर्कल्‍स कम होंगे।

लेख में आपने जाना डार्क सर्कल्‍स के कारण और उपाय। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com