किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल त्वचा पर करने से पहले आपको पैच टेस्ट करने की सलाह दी जाती है। लेख में विस्तार से जानें पैच टेस्ट क्या है? साथ ही, जानें इसे करने का तरीका व फायदे भी-
पैच टेस्ट क्या है?
किसी भी नए स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल त्वचा पर अधिक मात्रा में करने से पहले उसे थोड़ा सा लेकर त्लचा पर लगाते हैं। जिससे यह पता चलता है कि आपको उस प्रोडक्ट से एलर्जी तो नहीं।
पैच टेस्ट कैसे करें?
किसी भी नए ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज स्किन पर डायरेक्ट करने से पहले उसे थोड़ा सा लेकर हाथ की कलाई या कान के पीछे के हिस्से में लगाएं। कुछ देर वेट करें। खुजली और जलन महसूस होने पर तुरंत धो लें।
एलर्जी का पता लगाएं
आपको किस प्रोडक्ट से एलर्जी है। इसका पता पैच टेस्ट से आसानी से लगाया जा सकता है। इससे आप एलर्जी से बचते हैं। इससे स्किन सेफ रहती है।
कहां कर सकते हैं पैच टेस्ट?
आप शरीर के कुछ हिस्सों पर पैच टेस्ट कर सकते हैं। जैसे- कलाई, कान के पीछे, हथेली के पिछले हिस्से में।
करें तुरंत साफ
पैच टेस्ट करते समय खुजली और जलन महसूस होने प्रभावित हिस्से को तुरंत धो लें।
रातभर के लिए छोड़ सकते हैं
पैच टेस्ट के लिए लगाए प्रोडक्ट को आप रातभर के लिए लगा सकते हैं। अगर कोई दिक्कत नहीं होती तो यह स्किन के लिए पूरी तरह से सेफ है।
लेख में आपने विस्तार से जाना पैच टेस्ट के बारे में। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com