साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से क्या होता है?

By Priyanka Sharma
25 Jan 2025, 18:00 IST

ज्यादातर लोग स्किन को साफ करने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं। आइए एक्सपर्ट से जानें इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने से क्या होता है?

एक्सपर्ट की राय

आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट के अनुसार, साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में इसके अधिक इस्तेमाल से बचें।

रैशेज की समस्या

साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए लोगों को स्किन पर रैशेज होने और लाल दाने जैसे स्किन की समस्या हो सकती है। ऐसे में डॉक्टर से सलाह लें।

स्किन ड्राई की समस्या

साबुन का पीएच लेवल अधिक होता है। ऐसे में इसका अधिक इस्तेमाल करने से लोगों की त्वचा में नमी खत्म होने और स्किन के ड्राई होने की समस्या हो सकती है।

खुजली और जलन की समस्या

ज्यादा साबुन का इस्तेमाल करने से लोगों को शरीर में खुजली और जलन होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में नहाने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें और इसके ज्यादा इस्तेमाल से बचें।

एक्जिमा की समस्या

साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से कई बार लोगों को एक्जिमा जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में इसे नजरअंदाज न करें।

स्किन फटने की समस्या

साबुन का इस्तेमाल करने से लोगों को ड्राई स्किन की समस्या होती है। इसी के कारण स्किन फटने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। इनको नजरअंदाज न करें।

सावधानियां

साबुन के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से बचें और स्किन को मॉइस्चराइज रखें। इसके अलावा, इससे अधिक समस्या होने पर डॉक्टर से तुरंत सलाह लें।

साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करने से लेख में बताई गई समस्याएं हो सकती हैं। इनको नजरअंदाज न करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com