क्या आपकी स्किन में डलनेस होने लगी है? स्किन की चमक को लौटाने के लिए लोग कई तरह के तरीके अपनाते हैं। कच्चे दूध और ग्लिसरीन का मिक्सचर स्किन के लिए एक बहुत फायदेमंद घरेलू उपाय है। आइए जानें इसके क्या फायदे होते हैं।
स्किन को मॉइस्चराइज करे
ग्लिसरीन स्किन को गहराई से नमी देता है। इसे कच्चे दूध में मिलाकर लगाने से यह स्किन की ड्राईनेस और रफनेस को कम करता है।
ग्लोइंग स्किन का राज
ग्लिसरीन और कच्चे दूध के मिक्सचर में मौजूद लैक्टिक एसिड और मॉइस्चराइजिंग तत्व स्किन की डलनेस को दूर करते हैं। इससे स्किन का नेचुरल ग्लो बढ़ता है।
टैनिंग दूर करे
धूप में स्किन झुलसी और टैन हो जाती है, ऐसे में कच्चे दूध और ग्लिसरीन के इस मिक्सचर का इस्तेमाल करने से स्किन को सॉफ्ट और टैन फ्री बनाया जा सकता है।
एक्ने से राहत
ग्लिसरीन और दूध के इस नुस्खे से स्किन के पोर्स बंद नहीं होते हैं, जिससे एक्ने की दिक्कत कम होती है और यह स्किन को बैलेंस करके हेल्दी बनाता है।
झुर्रियों को कम करे
कच्चे दूध और ग्लिसरीन के इस मिक्सचर का इस्तेमाल करके स्किन की उम्र बढ़ने की प्रोसेस स्लो होती है और स्किन में फाइन लाइन और रिंकल्स कम होते हैं।
कैसे बनाएं ये मिश्रण?
एक चम्मच कच्चे दूध में आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं। इस मिक्सचर को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और कुछ घंटो बाद चेहरे को वॉश कर लें।
लगाने का तरीका
ग्लिसरीन और दूध के इस मिक्सचर को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। यह सुबह तक स्किन को रिपेयर करता है और स्किन को सॉफ्ट और जवां बनाता है।
आप भी स्किन को हेल्दी करने के लिए ग्लिसरीन और कच्चे दूध के इस मिक्सचर का इस्तेमाल आजमाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com