एलोवेरा और विटामिन-ई दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। मगर क्या आपने कभी यह सोचा इन दोनों चीजों को साथ में लगाने से स्किन पर कैसा असर होता है?
पोषक-तत्वों से भरपूर है एलोवेरा
एलोवेरा पोषक-तत्वों से भरपूर होता है। इससे स्किन को कई फायदे होते हैं। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-वायरल, और घाव भरने वाले गुण पाए जाते हैं।
एलोवेरा में विटामिन-ई मिलाकर कैसे लगाएं?
एलोवेरा में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाएं। अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे स्किन हाइड्रेट रहती है।
एलोवेरा और विटामिन-ई किस समय लगाएं?
एलोवेरा और विटामिन-ई के कॉम्बिनेशन को आप डबल फायदे के लिए रात में लगा सकते हैं। इससे चेहरे पर नेचुरल निखार आता है।
दाग-धब्बों से छुटकारा
एलोवेरा में विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर लगाने से चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बों और पिंपल्स के निशानों को हटाने में मदद मिलती है।
स्किन को रहेगी मॉइचराइज
स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाव के लिए आपको त्वचा को मॉइस्चराइज करना चाहिए। इसके लिए आप एलोवेरा और विटामिन-ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्किन डैमेज से मिलेगा छुटकारा
एलोवेरा और विटामिन-ई का कॉम्बिनेशन लगाने वाले लोगों को स्किन डैमेज होने का खतरा कम हो जाता है। यह स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
एलोवेरा और विटामिन-ई का कॉम्बिनेशन स्किन एक लिए बहुत अच्छा होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com