स्किन केयर के लिए इस तरह करें टमाटर और चावल का इस्तेमाल

By Priyanka Sharma
31 Oct 2024, 18:00 IST

टमाटर और चावल में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये स्किन के लिए फायदेमंद है। ऐसे में आइए लेख में जानें इनसे स्किन केयर कैसे करें?

टमाटर और चावल से बनाएं फेस पैक

इसके लिए 1 टमाटर के रस में चावल के आटे को अच्छे से मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करते हुए लगाएं और फिर धो लें। इसके बाद चेहरे पर चावल के पानी का टोनर अच्छे से लगाएं। इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।

स्किन को हाइड्रेट करे

चावल और टमाटर के फेस पैक को लगाने से स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद मिलती है, जिससे स्किन की ड्राईनेस दूर होती है।

त्वचा में निखार लाएं

टमाटर और चावल में विटामिन-सी पाया जाता है। इसके फेस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन के इंफेक्शन से बचाव करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।

डेड सेल्स निकाले

चावल और टमाटर में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे पर लगाने से डेड सेल्स को निकालने और गहराई से साफ करने में मदद मिलती है।

एजिंग से बचाव करे

चावल और टमाटर में विटामिन-सी और एंटी-एजिंग के गुण पाए जाते हैं। इनके फेस पैक को लगाने से एजिंग से बचाव करने और स्किन को यंग बनाए रखने में मदद मिलती है।

टैनिंग से बचाव करे

चावल और टमाटर फेस पैक लगाने से स्किन की टैनिंग को दूर करने और त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है। यह स्किन के लिए फायदेमंद है।

दाग-धब्बे कम करे

चावल और टमाटर में मौजूद विटामिन-सी स्किन के लिए फायदेमंद है। इनके फेस पैक को लगाने से दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।

हेल्दी स्किन के लिए टमाटर और चावल से लेख में बताए गए तरीकों से स्किन केयर करें। इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com