Glass Skin के लिए कॉफी का इन तरीकों से करें इस्तेमाल

By Priyanka Sharma
20 Jan 2025, 15:30 IST

ज्यादातर लोग कॉफी पीना पसंद करते हैं। इसमें मौजूद पोषक तत्व स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। ऐसे में ग्लास जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी का कुछ तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए जानें -

कॉफी में मौजूद गुण

कॉफी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं। इससे स्किन केयर करने से स्किन की कई समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।

कॉफी और एलोवेरा जेल लगाएं

इसके लिए 2-2 चम्मच कॉफी पाउडर और एलोवेरा जेल को मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर मसाज करते हुए चेहरे पर लगाएं और छोड़ दें। अब 30 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे स्किन को हाइड्रेट और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।

कॉफी और शहद लगाएं

इसके लिए 1-1 चम्मच कॉफी पाउडर और शहद को मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें और छोड़ दें। अब 20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इससे स्किन को मॉइस्चराइज करने और एजिंग से बचाव करने में मदद मिलती है।

कॉफी और कच्चा दूध लगाएं

इसके लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 2 चम्मच कच्चे दूध को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें। इससे स्किन के डेड सेल्स को निकालने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।

कॉफी और ऑलिव ऑयल लगाएं

इसके लिए 2 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए लगाएं और फिर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। यह स्क्रब की तरह काम करता है, जिससे त्वचा के डेड सेल्स को निकालने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।

कॉफी और दही लगाएं

इसके लिए 1-1 चम्मच कॉफी पाउडर, हल्दी और दही को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाएं। इससे स्किन को मॉइस्चराइज करने, त्वचा में निखार लाने और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है।

कॉफी लगाने से स्किन को फायदे

कॉफी लगाने से स्किन के डेड सेल्स को निकालने, सूजन, दाग-धब्बे, झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों को कम करने, त्वचा में निखार लाने और स्किन को टाइट करने में मदद मिलती है।

ग्लास स्किन के लिए लेख में बताए गए तरीकों से कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com