कई बार लोग टमाटर के छिलके को फेंक देते हैं। ऐसे में आपको बता दें इसे टमाटर की तरह ही स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
टमाटर के छिलके में मौजूद गुण
टमाटर के छिलके में विटामिन-सी, ई, लाइकोपीन, बीटा-कैरोटीन, फ्लेवोनोइड्स, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद है।
कैसे करें इस्तेमाल?
इसके लिए 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 चम्मच पिसे हुए टमाटर के छिलके को मिलाएं। अब इसे चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर चेहरा धो लें। इसके अलावा, टमाटर के छिलकों के पेस्ट को दही और शहद के साथ मिलाकर भी लगा सकते हैं और टमाटर के छिलकों को हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़ सकते हैं। इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं।
एजिंग से बचाव करे
टमाटर के छिलके में लाइकोपीन और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इसके फेस पैक को लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों से बचाव करने में मदद मिलती है।
ओपन पोर्स के लिए फायदेमंद
टमाटर के छिलके के फेस पैक को लगाने से ओपन पोर्स को बंद करने, स्किन की गंदगी और बैक्टीरिया से बचाव करने और ब्लैकहेड्स से बचाव करने में मदद मिलती है। इसे चेहरे पर रगड़ना भी फायदेमंद है।
पिंपल्स से बचाव करे
टमाटर के छिलके के फेस पैक को लगाने से कील-मुंहासों को कम करने और एक्सट्रा ऑयल को कम करने में मदद मिलती है।
डेड सेल्स निकाले
टमाटर के छिलके के फेस पैक को लगाने से स्किन के डेड सेल्स को निकालने और गहराई से साफ करने में मदद मिलती है। इससे त्वचा पर निखार आता है।
दाग-धब्बे कम करे
टमाटर के छिलके में विटामिन-सी, बीटा-कैरोटिन, लाइकोपीन और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इसके फेस पैक को लगाने से दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
चमकती और ग्लोइंग त्वचा के लिए टमाटर के छिलके को लेख में बताए गए तरीकों से लगाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com