सर्दियों में हमारी त्वचा सूखी और बेजान हो सकती है। हल्दी और मलाई का मास्क इस समस्या का बहुत अच्छा समाधान है, जो आपकी त्वचा को नमी और चमक देता है। आइए जानते हैं इस मास्क के फायदे।
मलाई से त्वचा को नमी मिलती है
मलाई में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को गहरी नमी देते हैं। यह त्वचा को मुलायम बनाता है, और सर्दी से होने वाली ड्राईनेस को दूर करता है।
हल्दी का फायदा
हल्दी में सूजन कम करने वाले गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन और रेडनेस को कम करते हैं। यह स्किन की रंगत को एक जैसा बनाए रखने में भी मदद करता है।
डेड स्किन सेल्स को हटाए
मलाई त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाकर उसे ताजगी और चमक देती है। यह त्वचा को और ज्यादा निखारने में मदद करता है।
मुंहासों और दाग-धब्बों से राहत
हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण और मलाई के नरम स्क्रब से मुंहासे और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं, जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ दिखती है।
त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट
हल्दी और मलाई में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को झुर्रियों और फाइन लाइंस से बचाते हैं, और त्वचा को जवान बनाए रखते हैं।
त्वचा की चमक बढ़ेगी
इस फेस मास्क को अगर आप नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी त्वचा पर नैचुरल ग्लो आएगा। इससे आपकी त्वचा ताजगी से भरपूर और चमकदार लगेगी।
कैसे बनाएं फेस मास्क?
हल्दी और मलाई को अच्छे से मिला लें। फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक रखें। बाद में गुनगुने पानी से धोकर चेहरा पोंछ लें।
इस फेस मास्क से अपने चेहरे को नई जिंदगी दें। अगर आपको हल्दी या मलाई से एलर्जी है तो इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com