सर्दी हो या गर्मी, होंठों की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। रूखे, फटे और काले होंठ चेहरे की खूबसूरती को कम कर सकते हैं। कुछ नेचुरल तरीकों को अपनाने से आप अपने लिप्स को सस्ते में पिंक और सॉफ्ट रख सकते हैं। आज हम इसमें एक ऐसे लाल लिप स्क्रब के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आपके लिप्स हेल्दी रहेंगे।
टमाटर का लिप्स के लिए फायदा
टामटर में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है, जो होंठों की टैनिंग और डार्कनेस को कम करने में मदद करते हैंं। इसमें मौजूद विटामिन सी और लाइकोपीन लिप्स को हाइड्रेटेड रखते हैं।
टमाटर लिप स्क्रब बनाने की सामग्री
टमाटर का लिप स्क्रब बनाने के लिए टमाटर का रस, चीनी, शहद, कॉफी पाउडर और कोकोनट ऑयल चाहिए।
टमाटर लिप स्क्रब बनाने की विधि
एक चम्मच टमाटर के रस में आधा चम्मच चीनी या कॉफी पाउडर डालें। इसके बाद इसमें कुछ बूंदें शहद और कोकोनट ऑयल डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें।
टमाटर लिप स्क्रब का इस्तेमाल
टमाटर के इस लिप स्क्रब को हल्के हाथों से अपने लिप्स में लगाकर मसाज करें और गुनगुने पानी से वॉश करें। इसे हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करने से होंठों के डेड स्किन सेल्स हटते हैं और लिप्स नेचुरली पिंक होते हैं।
लिप स्क्रब के फायदे
टमाटर लिप स्क्रब को इस्तेमाल करने से लिप्स में मॉइश्चर बना रहता है और लिप्स की डार्कनेस कम होती है। इससे लिप्स एक्सफोलिएट होते हैं और फटने से बचते हैं।
होंठों को हेल्दी रखने के उपाय
होंठों को हेल्दी और पिंक बनाए रखने के लिए खूब पानी पिएं, विटामिन ई युक्त लिप बाम का इस्तेमाल करें और केमिकल बेस्ड लिपस्टिक से बचें।
टमाटर लिप स्क्रब का नियमित इस्तेमाल
अगर आप अपने लिप्स को नेचुरली पिंक और सॉफ्ट बनाए रखना चाहते हैं, तो टमाटर लिप स्क्रब का इस्तेमाल आपके लिए बेस्ट होगा। यह लिप्स को सॉफ्ट करने के साथ हाइड्रेट भी करता है।
अपने लिप्स को हमेशा सॉफ्ट और खूबसूरत रखने के लिए आप भी इस टोमेटो लिप स्क्रब को जरूर आजमाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com