सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन और होठ ड्राई होने लगते हैं। ऐसे में ड्राई होठों से राहत के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
शहद लगाएं
शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर 10 मिनट के लिए लगाने से होठों को हाइड्रेट करने और होठों के कालेपन को दूर करने में मदद मिलती है।
नारियल तेल लगाएं
नारियल के तेल को होठों पर लगाने से स्किन हाइड्रेट और गुलाबी होती है। इससे होठों पर हल्के हाथों से मसाज करते रातभर के लिए लगाकर छोड़ दें। यह स्किन के लिए फायदेमंद है।
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर 5 मिनट के लिए लगाने से होठों को हाइड्रेट करने और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।
घी का इस्तेमाल करें
घी में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे होठों पर लगाने से होठों में नमी बनाए रखने, स्किन को सॉफ्ट और गुलाबी बनाने में मदद मिलती है।
खीरे का इस्तेमाल करें
खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है। इसकी स्लाइस को काटकर होठों पर हल्के हाथ से रगड़ें। इससे स्किन को मुलायम बनाने, हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।
गुलाब जल लगाएं
गुलाब जल में एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते हैं। गुलाब जल या गुलाब जल में शहद को मिलाकर लगाने से होठों को हाइड्रेट करने और इनसे जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
बादाम का तेल लगाएं
बादाम के तेल में विटामिन-ई, हेल्दी फैट्स और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इसे रातभर होठों पर लगाने से स्किन को हाइड्रेट करने और सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।
लिप्स को हाइड्रेट करने के लिए लेख में बताई गई टिप्स को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com