सर्दियों में अक्सर लोग स्किन के ड्राई होने और त्वचा के कालेपन की समस्या से परेशान रहते हैं। इससे राहत के लिए कुछ उपायों को अपना सकते हैं। आइए लेख में जानें -
टमाटर फेस पैक लगाएं
सर्दियों में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए 1 चम्मच टमाटर के रस में 1 चम्मच शहद को मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाएं। इससे स्किन को सॉफ्ट करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
मुल्तानी मिट्टी लगाएं
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच शहद और गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और चेहरे को धो लें। इससे त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
दूध का इस्तेमाल करें
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए रात को सोने से पहले रुई की मदद से दूध को चेहरे पर लगाएं और फिर सुबह के समय हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
चावल और तिल का स्क्रब करें
सर्दियों में त्वचा में निखार लाने के लिए चावल और तिल को बराबर मिला लें और पानी में भिगो दें। अब इसको पीस लें और इससे चेहरे पर स्क्रब करें।
नारियल तेल लगाएं
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा में निखार लाने और स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।
शहद का इस्तेमाल करें
सर्दियों में स्किन को मॉइस्चराइज करने और त्वचा में निखार लाने के लिए चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए शहद को लगाएं। इससे स्किन को हेल्दी रखने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
पर्याप्त पानी पिएं
सर्दियों में ड्राई स्किन से राहत के लिए स्किन को हाइड्रेट रखने, दाग-धब्बों को कम करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
सर्दियों में त्वचा में निखार लाने के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com