चेहरे पर भूल से न लगाएं ये चीजें, त्वचा होगी खराब

By Shilpy Arya
18 Nov 2024, 18:00 IST

आपके चेहरे की त्वचा शरीर के अन्य हिस्सों की त्वचा से अधिक कोमल होती है। ऐसे में आपको इसकी अधिक केयर करनी चाहिए। साथ ही, चेहरे पर लगाने वाली चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए। लेख में विस्तार से जानें चेहरे पर किन चीजों को नहीं लगाना चाहिए-

मॉइश्चराइजर

आपको फेस पर मॉइश्चराइजर लगाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। अपने चेहरे पर हमेशा लाइट फेस क्रीम ही लगाएं।

साबुन

चेहरे पर भूल से भी आपको साबुन नहीं लगाना है। इसमें कई हार्ड केमिकल होते हैं, जो चेहरे की त्वचा के लिए खुजली और जलन का कारण बन सकते हैं।

टूथपेस्‍ट

अक्सर लोग ब्लैकहेड या व्हाइटहेड की समस्या से निजात पाने के लिए टूथपेस्‍ट चेहरे पर लगा लेते हैं। लेकिन, आपको ऐसा नहीं करना चाहिए। इससे स्किन में खुजली और जलन हो सकती है।

बेकिंग सोडा

स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए लोग बेकिंग सोडा इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इसका अधिक उपयोग करना त्वचा की कई दिक्कतों की वजह बन सकता है।

गरम पानी

आपको अपने चेहरे को हमेशा सादे या गुनगुने पानी से धोना चाहिए। गरम पानी का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राईनेस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

शैंपू

कभी भी शैंपू का यूज अपने चाहरे पर नहीं करना चाहिए आपको। इसमें मौजूद केमिकल्स चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं।

चेहरे पर भूल से भी ये चीजें न लगाएं। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है। सेहत से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com