वैक्स कराने के बाद जरूर रखें इन बातों का ध्यान

By Deepak Kumar
04 May 2025, 15:00 IST

वैक्सिंग से अनचाहे बाल तो हट जाते हैं, लेकिन इसके बाद स्किन बहुत सेंसेटिव हो जाती है। अगर सही देखभाल न की जाए, तो जलन, रैशेज, दाने और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए वैक्सिंग के बाद कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बहुत जरूरी होता है, ताकि आपकी त्वचा स्वस्थ और खूबसूरत बनी रहे। तो आइए जानते हैं वैक्सिंग कराने के बाद किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

गर्म पानी से न नहाएं

वैक्सिंग के बाद तुरंत गर्म पानी से नहाना स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे रैशेज और जलन हो सकती है। इसलिए नॉर्मल या ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें।

स्विमिंग से करें परहेज

वैक्सिंग के बाद कुछ दिनों तक स्विमिंग करने से बचें। क्लोरीनयुक्त पानी से स्किन में जलन या संक्रमण हो सकता है, क्योंकि वैक्सिंग के बाद स्किन बेहद संवेदनशील हो जाती है।

टाइट कपड़े पहनने से बचें

बहुत टाइट कपड़े या अंडरगारमेंट्स पहनने से स्किन में रगड़ लग सकती है। यह जलन, सूजन और ब्रेकआउट्स का कारण बन सकता है। ढीले और आरामदायक कपड़े पहनना फायदेमंद रहेगा।

केमिकल प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं

वैक्सिंग के बाद स्किन पर केमिकल युक्त क्रीम, लोशन या परफ्यूम का इस्तेमाल न करें। इससे जलन, रैशेज और स्किन एलर्जी हो सकती है।

धूप में ज्यादा न निकलें

वैक्सिंग के बाद स्किन धूप के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है। सीधे सूरज के संपर्क में आने से रेडनेस और जलन हो सकती है। बाहर निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

बर्फ से दें राहत

अगर स्किन पर जलन या रेडनेस हो, तो बर्फ की हल्की सिकाई करें। यह सूजन और दर्द को कम करता है। ध्यान रखें कि बर्फ सीधे न लगाएं, कपड़े में लपेटकर इस्तेमाल करें।

एक्सफोलिएशन से पहले दें समय

वैक्सिंग के बाद तुरंत स्क्रबिंग या एक्सफोलिएशन न करें। इससे स्किन में कट, इर्रिटेशन या सूजन हो सकती है। कम से कम 2 से 3 दिन बाद ही एक्सफोलिएशन करें।

वैक्सिंग के बाद स्किन को खास देखभाल चाहिए। ऊपर बताई गई बातों का ध्यान रखने से आप स्किन को हेल्दी रख सकते हैं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com