टी ट्री ऑयल त्वचा के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट है। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा को निखारते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। आइए सीनियर नेचुरोपैथी डॉक्टर एस के पाठक से जानते हैं इसके फायदे।
पिंपल्स को कम करे
टी ट्री ऑयल पिंपल्स को जड़ से खत्म करता है। इसे किसी कैरियर ऑयल में मिलाकर चेहरे की मसाज करें। यह दाग-धब्बे भी मिटाता है।
ब्लैकहेड्स हटाए
ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में टी ट्री ऑयल मिलाएं। यह मिश्रण ब्लैकहेड्स हटाने और पोर्स क्लीन करने में मदद करता है।
चेहरे को बनाए ग्लोइंग
टी ट्री ऑयल, टमाटर और जोजोबा ऑयल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। चेहरा चमकदार और फ्रेश दिखेगा।
दाग-धब्बों से छुटकारा
शहद और टी ट्री ऑयल का मिश्रण चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें। यह उपाय त्वचा से दाग-धब्बों को हटाने में बेहद कारगर है।
नेचुरल मेकअप रिमूवर
महंगे प्रोडक्ट्स की जगह ग्रीन टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें। रुई पर कुछ बूंदें डालें और मेकअप साफ करें। स्किन को पोषण भी मिलेगा।
स्किन को करे डिसइंफेक्ट
टी ट्री ऑयल स्किन पर मौजूद बैक्टीरिया और फंगस को खत्म करता है। इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है और त्वचा साफ और हेल्दी बनी रहती है।
पैच टेस्ट है जरूरी
टी ट्री ऑयल यूं तो फायदेमंद है, लेकिन इसका सीधा इस्तेमाल न करें। पहले पैच टेस्ट करें ताकि एलर्जी की संभावना से बचा जा सके।
टी ट्री ऑयल आपकी ब्यूटी किट का हिस्सा होना चाहिए। यह नैचुरल, सस्ता और असरदार है। आजमाएं और स्किन को दें एक नई चमक। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com