टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से कई लोगों को जलन या चुभन महसूस हो सकती है। खासकर, अगर उनकी स्किन पहले से ही संवेदनशील या रूखी होती है, तो यह समस्या और भी बढ़ सकती है।
टमाटर के नुकसान
टमाटर में सिट्रिक एसिड पाया जाता है जो त्वचा की ऊपरी परत को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे स्किन पर लालिमा, खुजली या रैशेज जैसी दिक्कतें होने लगती हैं।
एलर्जी होना
कुछ लोगों को टमाटर से एलर्जी हो सकती है, जिससे चेहरे पर सूजन, छोटे-छोटे दाने या त्वचा पर पपड़ी जैसी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है।
स्किन पर प्रभाव
रोजाना टमाटर का इस्तेमाल करने से स्किन की नेचुरल ऑयल बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे त्वचा अधिक रूखी या ज्यादा तैलीय हो सकती है।
सनबर्न या पिगमेंटेशन
टमाटर को सीधे धूप में लगाकर अगर चेहरा बाहर ले जाएं तो स्किन पर सनबर्न या पिगमेंटेशन हो सकता है। टमाटर की अम्लीय प्रकृति सूरज की किरणों के साथ रिएक्ट कर सकती है।
इन्फेक्शन का खतरा
अगर त्वचा पर पहले से पिंपल्स या कट लगे हों और उस पर टमाटर लगाया जाए तो इससे जलन तेज हो सकती है और इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ सकता है।
स्किन की चमक फीकी पड़ना
टमाटर में मौजूद एसिड त्वचा की ऊपरी परत को कमजोर बना सकता है, जिससे लंबे समय में स्किन की चमक फीकी पड़ सकती है।
झुर्रियां होना
बार-बार टमाटर लगाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खो सकती है, जिससे स्किन खिंची-खिंची सी लगती है और समय से पहले झुर्रियां आ सकती हैं।
अगर टमाटर लंबे समय तक चेहरे पर लगाया जाए, तो यह स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com