ऑयली स्किन के लिए इन 2 चीजों का फेस मास्क है वरदान

By Lakshita Negi
15 Jun 2025, 17:00 IST

क्या आपको भी बार-बार स्किन ऑयली होने की दिक्कत होती है? स्किन के बार-बार ऑयली होने से स्किन में एक्ने की दिक्कत हो सकती है। आइए जाने एक असरदार फेस मास्क जो ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

कैसे बनाएं यह मास्क

थोड़े से दूध में 4 से 5 केसर के धागे भिगों लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके फेस पर लगाएं।

केसर और नींबू के फायदे

केसर स्किन को निखारता है और नींबू में मौजूद विटामिन सी फेस ऑयल को कंट्रोल करता है। इन दोनों को साथ में लगाने से स्किन साफ और बैलेंस होती है।

चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटाए

नींबू स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोख लेता है और पोर्स को छोटा करने में मदद करता है। इससे ऑयली स्किन दिनभर फ्रेश रहती है।

मुंहासों से राहत

नींबू में नेचुरल एंटी-सेप्टिक प्रॉपर्टीज होती हैं, जो एक्ने और पिंपल्स को दूर करने में मदद करते हैं। नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे कम हो जाते हैं।

त्वचा को ग्लोइंग बनाए

केसर स्किन की रंगत को अच्छा करता है और डार्क स्पॉट्स को हल्का करता है। इस मास्क के इस्तेमाल से स्किन अंदर से नरिश होकर ग्लोइंग और सॉफ्ट बनती है।

टैनिंग से राहत

नींबू और केसर के मास्क से सन रेज के कारण हुई टैनिंग भी कम होती है। नियमित इस्तेमाल करने से स्किन में नेचुरल ग्लो बढ़ने लगता है।

इस्तेमाल का सही तरीका

इस फेस मास्क को हफ्ते में दो से तीन बार लगाना फायदेमंद होता है। इसको 15 मिनट लगाकर हल्के गुनगुने पानी से साफ करें और मॉइस्चराइजर लगाएं।

केसर और नींबू का फेस मास्क एक अच्छा और असरदार घरेलू उपाय है, जो ऑयली स्किन को कंट्रोल करता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com