चेहरे पर निखार लाने के लिए अक्सर महिलाएं पार्लर में जाकर महंगे फेशियल कराती हैं। आप घर पर गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल कर सकती हैं।
इस लेख में ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से विस्तार से जानें घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल करने का तरीका-
फेस क्लीन करें
फेशियल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने चेहरे को साफ करना चाहिए। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालें। फिर इसी पानी से क्लींजिंग करें।
भाप लें
फेशियल के अगले स्टेप में आपको भाप लेनी है। गर्म पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डालकर इसी पानी से भाप लें। यह स्किन के पोर्स को खोलेगा और त्वचा की गंदगी हटागा।
करें स्क्रब
गुलाब की पंखुड़ियों के पेस्ट में शक्कर और ताजी मलाई मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेय्ट से फेस स्क्रब करें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे धो लें।
मसाज करें
अगले स्टेप में आपको अपने फेस की मसाज करनी है। गुलाब के फूल की पंखुड़ियों के पेस्ट में विटामिन ई ऑयल के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर अपने चेहरे की मसाज करें। 5 से 7 मिनट के बाद चेहरा साफ करें।
लगाएं फेस पैक
फेशियल के लास्ट स्टेप में आपको फेस पैक एप्लाई करना है। इस पैक को बनाने के लिए गुलाब के फूल की पंखुड़ियों का पेस्ट तैयार कर लें। फिर इसमें चंदन पाउडर के साथ कोकोनट ऑयल मिक्स करें। आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 10 से 15 मिनट के बाद फेसवॉश कर लें।
इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों से फेशियल कर सकते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com