अनार के छिलके फेंके नहीं, त्वचा को चमकाएं

By Priyanka Sharma
27 Jan 2024, 15:34 IST

अनार के दाने ही नहीं बल्कि इसके छिलके में भी बहुत से औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। ऐसे में आइए जानें अनार के छिलके से मिलने वाले फायदों के बारे में -

अनार के छिलके को कैसे करें इस्तेमाल

अनार के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को दही या गुलाब जल और शहद के साथ मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसके बाद 15 मिनट के लिए इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें। इसके अलावा अनार के छिलके के पाउडर को स्क्रब के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

दाग-धब्बे करे कम

अनार के छिलके के फेस पैक को लगाने से इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से राहत देने में मदद करते हैं।

त्वचा को करे मॉइस्चराइज

अनार के छिलके में एलेजिक एसिड पाया जाता है। ऐसे में इसके फेस पैक को लगाने से त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है और त्वचा का रूखापन दूर होता है।

त्वचा को बनाए यंग

इस फेस पैक में एंटी-एजिंग गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे की झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करते हैं। इससे स्किन को यंग बनाने में मदद मिलती है।

त्वचा को इंफेक्शन से बचाए

अनार के छिलके में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण त्वचा को इंफेक्शन और यूवी किरणों के नुकसान से बचाव करने में मदद करते हैं।

स्किन को दे ग्लो

अनार के छिलके के पाउडर का फेस पैक लगाने से बेजान त्वचा में निखार आता है और त्वचा के दाग-धब्बे कम होते हैं। इसके अलावा यह त्वचा के पोर्स को छोटा करने में मदद करता है।

त्वचा को करें स्क्रब

अनार का छिलका नेचुरल स्क्रब की तरह भी काम करता है। इसमें विटामिन-ई, गुलाब जल और कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें। यह त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, जिससे त्वचा के डेड सेल्स को निकालने में मदद मिलती है।

लेख में बताए गए फायदों के लिए अनार के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com