अनार के छिलके हैं निखार का सीक्रेट

By Lakshita Negi
20 Mar 2025, 08:00 IST

अनार सिर्फ हेल्थ ही नहीं, बल्कि स्किन की देखभाल के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनार के छिलके भी आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं? इस्तेमाल करने के बाद अनार के छिलके को फेकने की गलती करने के बजाए इनका इस्तेमाल करके आप स्किन को ग्लोइंग और सुंदर बना सकते हैं। आइए जानें अनार के छिलकों के फायदे।

स्किन ब्राइटनिंग के लिए 

अनार के छिलकों में नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट्स होते हैं, जो सन टैन हटाने और स्किन को ब्राइट बनाने में मदद करते हैं। इनको सुखाकर पाउडर बना लें और दही में मिक्स करके फेस पर लगाएं।

एक्ने और पिंपल्स कम करें

अनार के छिलकों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं, जो एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद करते हैं। इनका पेस्ट बनाकर हल्दी के साथ लगाने से स्किन साफ और हेल्दी रहती है। 

झुर्रियों को कम करें

अनार के छिलकों में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं, जिससे झुर्रियों का होना स्लो हो जाता है, इससे स्किन लंबे टाइम तक जवां बनी रहती है।

स्किन को डीपली हाइड्रेट करें

अगर आपकी स्किन ड्राई और डल हो गई हो, तो अनार के छिलकों को दूध या शहद के साथ मिक्स करके लगाएं। यह स्किन को हाइड्रेट करके स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बों के लिए

अनार के छिलकों में मौजूद विटामिन सी स्किन को रिपेयर करता है और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है। अनार के छिलकों का पेस्ट बनाकर आंखों के नीचे लगाने से डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं।

नेचुरल स्क्रब

अनार के छिलकों को ड्राई करके इसका पाउडर स्किन के लिए एक बहुत नेचुरल स्क्रब की तरह काम करता है। इसे रोज वाटर के साथ मिक्स करके लगाने से डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और स्किन ग्लो करने लगती है। 

सनबर्न से बचाए

धूप से स्किन जल जाए, तो अनार के छिलकों का पेस्ट बनाकर लगाने से स्किन को ठंडक मिलती है और सनबर्न जल्दी ठीक होता है। यह स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में भी मदद करता है।

अब अनार के छिलकों को फेकने के बजाए इनको सुखाकर पाउडर बना लें और इसे फेस पैक, स्क्रब या मास्क की तरह इस्तेमाल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com