परफ्यूम हमें ताजगी और अच्छा अहसास देता है, लेकिन इसे शरीर पर कहां लगाना है और कहां नहीं जानना बाहद जरूरी है। तो आइए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से जानते हैं परफ्यूम किन जगहों पर नहीं लगाना चाहिए।
केमिकल्स और त्वचा की सुरक्षा
परफ्यूम में अल्कोहल और अन्य केमिकल्स होते हैं। इनका गलत तरीके से इस्तेमाल हमारी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। इसे लगाने से पहले कुछ खास बातें ध्यान में रखें।
चेहरे और आंखों से रखें दूरी
परफ्यूम को कभी भी चेहरे और आंखों के पास न लगाएं। इससे आंखों में जलन और चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं।
अंडरआर्म्स से बचें
अंडरआर्म्स पर परफ्यूम लगाना नुकसानदायक हो सकता है, खासकर जब आपने शेविंग की हो। इससे जलन और रैशेज हो सकते हैं।
प्राइवेट एरिया पर परफ्यूम न लगाएं
प्राइवेट पार्ट्स के पास परफ्यूम लगाने से इंफेक्शन और जलन हो सकती है। इस जगह को सुरक्षित रखने के लिए इससे दूर रहना जरूरी है।
घाव और स्क्रैच से बचें
अगर आपके शरीर पर घाव या स्क्रैच है, तो परफ्यूम न लगाएं। यह जलन और दर्द का कारण बन सकता है।
पेट और नाभि पर न लगाएं परफ्यूम
पेट और नाभि के आसपास की त्वचा पर परफ्यूम लगाने से जलन हो सकती है, खासकर अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है।
कान के पास और अंदर न लगाएं
कान के आसपास परफ्यूम लगाने से जलन और इंफेक्शन हो सकता है। कान के पीछे इसे लगा सकते हैं, लेकिन कान के अंदर नहीं।