हम दिनभर अपने हाथों से कई काम करते हैं, जिससे हाथ धीरे-धीरे रूखे और खुरदरे हो जाते हैं। बार-बार हाथ धोने, साबुन और डिटर्जेंट के इस्तेमाल से हाथों की नमी खो जाती है और वे फटने लगते हैं। ऐसे में बाजार की महंगी क्रीम का इस्तेमाल करने की बजाय कुछ नेचुरल हैंड मास्क लगाना एक अच्छा ऑप्शन होगा। आइ जानें कुछ घरेलू चीजें जिनसे हाथों की देखभाल कर सकते हैं।
ओट्स और शहद का हैंड मास्क
ओट्स के इस्तेमाल से स्किन एक्सफोलिएट होती है और शहद में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो हाथों की ड्राइनेस दूर करके उनको सॉफ्ट बनते हैं।
दही और बेसन हैंड मास्क
दही में मौजूद लैक्टिक एसिड हाथों की टैनिंग और डेड स्किन हटाने में मदद करता है, वहीं बेसन हाथों को सॉफ्ट बनाता है और इससे हाथों की रंगत भी निखरती है।
केले और नारियल तेल का मास्क
पके केले और कोकोनट ऑयल को मिलाकर हाथों पर लगाने से हाथ डीपली नरिश होते हैं और लंबे टाइम तक सॉफ्ट बने रहते हैं। इस मास्क से हाथों की झुर्रियों को कम करने में मदद होती है।
एलोवेरा और रोज वाटर का हैंड मास्क
एलोवेरा जेल और रोज वाटर को मिक्स करके लगाने से हाथों को ठंडक मिलती है, जिससे ड्राईनेस को कम करने और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
दूध और हल्दी हैंड मास्क
कच्चे दूध में हल्दी मिक्स करके लगाने से हाथों की रफनेस दूर होती है और स्किन नेचुरल तरीके से निखरती है। इस मास्क में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी मौजूद होती है।
शुगर और ऑलिव ऑयल मास्क
शुगर और ऑलिव ऑयल को मिलाकर लगाने से हाथों से डेड स्किन को हटाने और सॉफ्ट बनाने में मदद होती है। यह मास्क नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है।
इन हैंड मास्क के इस्तेमाल से घर बैठे अपने हाथों की केयर करें और सॉफ्ट हाथ पाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com