सफेद मक्खन स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद है। सर्दियों में इससे स्किन को कई लाभ मिलते हैं। ऐसे में इससे घर पर मॉइस्चराइजर बनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
सफेद मक्खन में मौजूद गुण
सफेद मक्खन में विटामिन-ई, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एजिंग, एंटी-मार्क्स और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद है।
कैसे बनाएं मॉइस्चराइजर?
इसके लिए 1 कटोरी में मक्खन, शहद और जैतून के तेल को डालकर अच्छे से मिलाकर चिकना पेस्ट बना लें। अब इसे 1 डब्बे में स्टोर कर लें।
कैसे करें इस्तेमाल?
इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर मसाज करते हुए लगाएं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसे रात को 20-30 मिनट के लिए लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसके अलावा, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसे रातभर के लिए लगा सकते हैं। इसे रोज नहाने से पहले भी लगाया जा सकता है।
स्किन को ग्लोइंग बनाए
मक्खन में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, साथ ही इसे लगाने से स्किन को पोषण देने, ड्राईनेस को कम करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
एजिंग से बचाव करे
मक्खन में विटामिन-ई और ए पाए जाते हैं। ऐसे में इस मॉइस्चराइजर को लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों से बचाव करने और कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
स्किन को हाइड्रेट करे
मक्खन में मॉइस्चराइजिंग गुण और हेल्दी फैट्स पाए जाते हैं। इससे स्किन को हाइड्रेट करने और स्किन में नमी बनाए रखने में मदद मिलती है।
दाग-धब्बे कम करे
मक्खन में विटामिन-ई होता है। इस मॉइस्चराइजर को लगाने से स्किन को साफ करने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है।
सफेद मक्खन से लेख में बताए गए तरीकों से मॉइस्चराइजर बनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com