ग्लिसरीन के साथ लगाएं एलोवेरा जेल, त्वचा रहेगी खिली-खिली

By Shilpy Arya
15 Feb 2025, 14:30 IST

निखरी और जवां त्वचा के लिए आप स्किन में कई तरह की चीजें लगाते हैं। आप अपने फेस पर ग्लिसरीन के साथ लगाएं एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। लेख में विस्तार से जानें इसके फायदे-

रूखापन दूर करे

त्वचा की ड्राईनेस दूर करने के लिए आपको रोजाना ग्लिसरीन के साथ एलोवेरा जेल लगाना चाहिए। यह आपकी स्किन को नेचुरली नमी देता है।

ठंडक दे

त्वचा की खुजली और जलन से राहत पाने के लिए ग्लिसरीन के साथ एलोवेरा जेल लगाना गुणकारी हो सकता है। इसमें त्वचा को ठंडक देने वाले गुण होते हैं।

फ्री रेडिकल्स से बचाव

त्वचा को फ्री रेडिकल्स के होने वाले नुकसान से बचाने में ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल आपकी मदद कर सकते हैं। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट गुण अच्छी मात्रा में होते हैं।

झुर्रियों से निजात

ग्लिसरीन और एलोवेरा जेल को लगाने से एजिंग के प्रोसेस को स्लो करने में मदद मिलती है। यह झुर्रियां और फाइन लाइंस घटाता है।

सॉफ्टनेस लाए

त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के लिए ग्लिसरीन के साथ एलोवेरा जेल लगाएं। इसे रात को सोने से पहले लगाएं।

दाग-धब्बे दूर करे

चेहरे के दाग-धब्बों से निजात पाने के लिए ग्लिसरीन के साथ एलोवेरा जेल मिक्स करके इससे मालिश करें।

सावधानी

ग्लिसरीन के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से अगर किसी प्रकार की जलन या खुजली महसूस होती है, तो इन्हें न लगाएं।

ग्लिसरीन के साथ एलोवेरा जेल लगाने से या सभी लाभ मिलेंगे। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com