कुछ लोग फैस सीरम लगाते समय कुछ सामान्य गलतियां करते हैं, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। फेस सीरम हमेशा ठीक तरह से लगाना चाहिए। आइये जानते हैं फेस सीरम लगाते समय की जाने वाली कुछ गलतियां।
गंदे चेहरे पर लगाना
कुछ लोग गंदे चेहरे पर फेस सीरम अप्लाई करते हैं, जिससे ये त्वचा पर जाकर ठीक तरह से अवशोषित नहीं हो पाता है, जिससे त्वचा पर गंदगी चिपकी रह सकती है।
एक्सपायरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल
फेस सीरम का इस्तेमाल करते समय कुछ लोग एक्सपायरी डेट पर ध्यान दिए बिना ही सीरम का इस्तेमाल कर लेते हैं, जो त्वचा के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कंसंट्रेशन का ध्यान न रखना
कई बार लोग फेस सीरम लगाते समय कंसंट्रेशन का ध्यान नहीं रखते हैं। कंसंट्रेशन कम या फिर ज्यादा होना त्वचा को कई बार डैमेज भी कर सकता है। इसलिए सीरम लगाते समय इस चीज का ध्यान जरूर रखें।
चेहरे को रगड़ना
कुछ लोग फेस सीरम लगाने के बाद चेहरे को रगड़ते हैं, जो त्वचा पर रैशेज और खुजली का कारण बन सकता है। इसके लिए त्वचा को रगड़ने के बजाय सीरम लगाने के बाद चेहरे को हल्के हाथों से मलें।
ज्यादा न लगाएं
फेस सीरम को ज्यादा मात्रा में लगाना कई बार त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसे लगाने से त्वचा पर निकले पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं। इससे पिंपल्स और ब्लैकहेड्स हो सकते हैं।
फेस सीरम कैसे लगाएं
फेस सीरम लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। इसके बाद टोनर लगाकर चेहरे को साफ कर सकते हैं। इसके बाद चेहरे को रगड़ने के बजाय चेहरे को हल्के हाथों से मलें।
फेस सीरम लगाने के दौरान यह गलतियां नहीं करनी चाहिए। सेहत से जुड़ी अन्य तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें Onlymyhealth.com