इंस्टेंट ग्‍लो के लिए घर पर मसूर दाल से करें Facial

By Himadri Singh Hada
03 Jan 2025, 19:00 IST

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अक्सर लोग पार्लर में जाकर महंगे फेशियल पर पैसे खर्च करते हैं। ये थोड़े समय के लिए तो ग्लो देते हैं, लेकिन लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

प्रोडक्ट्स के नुकसान

कई बार इन प्रोडक्ट्स के कारण स्किन पर रेडनेस और दानों की समस्या भी हो जाती है। इसके बजाय, आप घर पर मसूर की दाल से एक बेहतरीन फेशियल कर सकते हैं।

मसूर दाल से फेशियल

मसूर दाल से फेशियल करने से स्किन ग्लोइंग और हेल्दी बन सकती है। मसूर दाल से फेशियल करने के कई फायदे हैं। आइए जानते हैं इस दाल से फेशियल कैसे किया जाता है?

स्टेप 1

पहले स्टेप में क्लीजिंग आती है, जिसमें मसूर दाल और कच्चे दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। फिर इसे 5-10 मिनट रखें और गुनगुने पानी से धोकर हल्के से चेहरे को पोंछें।

स्टेप 2

दूसरे स्टेप में मॉइस्चराइजिंग किया जाता है। मसूर दाल के पाउडर में हल्दी और गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगाएं, यह आपकी स्किन को नमी और ग्लो देगा।

स्टेप 3

तीसरे स्टेप में स्क्रबिंग करनी होती है। मसूर दाल पाउडर, कच्चा दूध और ओट्स मिलाकर स्क्रब तैयार करें और हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब करें।

स्क्रबिंग

स्क्रबिंग से डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और स्किन सॉफ्ट और स्मूद हो जाती है, लेकिन ध्यान रखें कि स्क्रब ज्यादा रगड़कर न करें।

स्टेप 4

चौथे स्टेप में फेस पैक लगाया जाता है। मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और दूध का पैक चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाएं, फिर पानी से धोकर ताजगी महसूस करें।

फेसवॉश न करें

फेशियल करने के बाद फेसवॉश से बचें और 24 घंटे तक त्वचा पर कोई भी फेसवॉश का इस्तेमाल न करें। इससे स्किन का ग्लो बना रहता है।

फेशियल के बाद सूरज की सीधी रोशनी से बचें। भरपूर पानी पिएं, ताकि चेहरे पर निखार आए। खट्टे फल और जूस भी फायदेमंद होते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com