चेहरे को चमकाएंगे ये कोरियन ब्यूटी हैक्स

By Aditya Bharat
25 Apr 2025, 16:00 IST

गर्मी में तेज धूप, पसीना और पॉल्यूशन स्किन की रंगत छीन लेते हैं। इससे चेहरा बेजान और डल दिखने लगता है। आइए जानते हैं कुछ कोरियन ब्यूटी टिप्स जो आपको ग्लोइंग स्कि देने में मदद करेंगे।

कोरियन ब्यूटी हैक्स

कोरियन स्किन केयर हर मौसम में असर करता है। ये नेचुरल चीजों पर आधारित होता है और जल्दी रिजल्ट देता है।

फेस स्टीम

कोई भी मौसम हो फेस स्टीम जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से स्किन डीप क्लीन होती है, पोर्स खुलते हैं और स्किन का ग्लो बढता है।

चावल से बनाएं हाइड्रेटिंग मास्क

उबले चावल या चावल के पानी से आप अपने फेस के लिए मास्क बना सकते हैं। इससे स्किन टाइट, हाइड्रेटेड और बेदाग बनती है।

एक्सफोलिएशन है जरूरी

हफ्ते में 2 बार स्किन को एक्सफोलिएट करें। इससे डार्क स्पॉट्स कम होते हैं और स्किन क्लीन लगती है।

लेमन मास्क

नींबू में विटामिन C होता है। यह रंगत निखारता है, झाइयां कम करता है और त्वचा को ब्राइट बनाता है। आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लेमन मास्क का इस्तामाल कर सकते हैं।

स्किन को रखें हाइड्रेटेड

गर्मी में स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी है। दिनभर पानी पिएं और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं।

घरेलू नुस्खों से पाएं नेचुरल ग्लो

बाजार के महंगे केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स लगाने से अच्छा है आप घरेलू नुस्खे अपनाएं। कोरियन रूटीन में सिंपल, असरदार और नेचुरल चीजें होती हैं

कोरियन ब्यूटी हैक्स तभी असर करेंगे जब आप इन्हें नियमित रूप से फॉलो करेंगे। स्किन को वक्त के साथ केयर देने की जरूरत होती है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com