महिलाएं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने और दाग-धब्बों को छिपाने के लिए फॉउंडेशन का इस्तेमाल करती हैं। यहां सवाल यह उठता है कि स्किन पर रोजाना फाउंडेशन लगाना सही है या नहीं?
केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स से बचें
चेहरे पर केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स लगाने से बचना चाहिए। फाउंडेशन में भी कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल होता है, जो स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
स्किन पोर्स होते हैं बंद
फाउंडेशन लगाने से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे स्किन डैमेज होने लगती है और सेल्स को अच्छे से हवा नहीं लगती है।
ड्राई स्किन की समस्या
फाउंडेशन से चेहरे की स्किन रूखी हो जाती है। इसमें कई तरह के केमिकल होते हैं, जिनसे स्किन रूखी नजर आती है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो रोजाना फाउंडेशन नहीं लगाना चाहिए।
एक्ने का खतरा
जैसा हमने आपको बताया कि फाउंडेशन के रोजाना इस्तेमाल से स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे त्वचा से निकलने वाला पसीना बाहर नहीं निकल पाता है और एक्ने की समस्या हो सकती है।
स्किन पर हो सकती है एलर्जी
रोजाना फाउंडेशन लगाने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। फाउंडेशन के केमिकल त्वचा पर कई तरह की एलर्जी का कारण बन सकते हैं।
एजिंग के निशान
रोजाना फाउंडेशन लगाने से स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की समस्या बढ़ सकती है। इससे चेहरे की स्किन ढ़ीली नजर आने लगती है।
रोजाना फाउंडेशन लगाने से स्किन को नुकसान होता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com