चेहरे पर कच्चा दूध लगाना भी है नुकसानदायक?

By Harsha Singh
06 Nov 2024, 14:00 IST

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से होने वाले फायदों के बारे में आपने कई बार पढ़ा और सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चा दूध लगाने से इंसान को नुकसान भी हो सकता है।

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के नुकसान

कुछ लोगों को चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से बचना चाहिए। इससे स्किन को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ध्यान रखें कि दूध और दूध से बने मेकअप प्रोडक्ट्स हर स्किन टाइप के लिए सही नहीं होते हैं।

एक्ने की समस्या होने पर न लगाएं

अगर आपके चेहरे पर एक्ने की समस्या हो रही है, तो दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। दरअसल, दूध का इस्तेमाल करने से बैक्टीरिया स्किन पर जमे रहते हैं और एक्ने की समस्या बढ़ सकती है।

ज्यादा सेंसिटिव स्किन वाले न लगाएं

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो चेहरे पर दूध न लगाएं। इस स्थिति में स्किन पर लालामी, खुजली, जलन और लाल पित्ती जैसी समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आपको चेहरे पर दूध लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

ऑयली स्किन वाले न लगाएं

ध्यान रखें कि दूध में लैक्टोज की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इससे लोगों को स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में लैक्टोज से दूरी बनाना ही ठीक होता है।

स्किन एलर्जी हो सकती है

ध्यान रखें कि दूध में लैक्टोज की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इससे लोगों को स्किन एलर्जी की समस्या हो सकती है। ऐसे में लैक्टोज से दूरी बनाना ही ठीक होता है।

चेहरे पर किस तरह लगाएं दूध?

आपको कभी भी चेहरे पर सीधा कच्चा दूध नहीं लगना चाहिए। सबसे पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाएं। इसके बाद आपको कच्चा दूध लगाना चाहिए।

चेहरे पर कच्चा दूध लगाना नुकसानदायक भी हो सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com