विटामिन-E कैप्‍सूल चेहरे पर लगाएं, पड़ोसी भी पूछेंगे राज

By Shilpy Arya
30 Oct 2024, 10:00 IST

विटामिन-E कैप्‍सूल आपकी स्किन को कई फायदे पहुंचाता है। यह एक एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो स्किन को नमी प्रदान करने के साथ ही फ्रेश और ग्लोइंग भी बनाता है। चलिए जानते हैं, चेहरे पर विटामिन-E कैप्‍सूल लगाने का तरीका-

एलोवेरा जेल

आप ताजे एलोवेरा जेल के साथ विटामिन-E कैप्‍सूल के ऑयल को मिक्स करके लगा सकते हैं। 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 1विटामिन-E कैप्‍सूल का ऑयल लगाएं। फिर 10 मिनट बाद इसे साफ कर लें।

सीधे लगाएं

अपने फेस पर आप विटामिन-E कैप्‍सूल के ऑयल को सीधे भी लगा सकते हैं। 1 कैप्सूल को बीच से काटकर इसका ऑयल निकालें। फिर इससे अपने चेहरे की मसाज करें।

कोकोनट ऑयल

कोकोनट ऑयल के एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को संक्रमण से बचाते हैं। कोकोनट ऑयल में विटामिन-E कैप्‍सूल का तेल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं।

नींबू का रस

स्किन टोन को बेहतर करने के लिए आप नींबू का रस और विटामिन-E कैप्‍सूल ऑयल लगाएं। इसमें मौजूद ब्लीचिंग गुण त्चचा में निखार लाने में सहायक होते हैं।

ग्लिसरीन

ग्लिसरीन में स्किन को नेचुरली नमी प्रदान करने वाले गुण होते हैं। ग्लिसरीन और विटामिन-E कैप्‍सूल को एकसाथ चेहरे पर लगाने से त्वचा का रुखापन दूर होता है।

सावधानी-

लेख में बताई गई किसी भी सामग्री से एलर्जी महसूस होने पर उसका प्रयोग न करें। साथ ही, विटामिन-E कैप्‍सूल को साफ स्किन पर लगाएं।

आप रोजाना रात में सोने से पहले विटामिन-E कैप्‍सूल लगा सकते हैं। स्किन केयर से जुड़ी जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com