संतरा खाने से शरीर को कई फायदे होते हैं। यह स्किन से लेकर पेट की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। लेकिन, संतरे के छिलके इस्तेमाल भी कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।
संतरा का इस्तेमाल
अक्सर लोग संतरे के छिलकों को फेंक देते हैं। लेकिन, इन छिलकों का इस्तेमाल आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। ऐसे में संतरे के छिलके से जुड़ी कुछ बेहतरीन ब्यूटी टिप्स के बारे में जानना जरूरी है।
महंगे प्रोडक्ट्स से बचें
फेस्टिव सीजन में महिलाएं अपनी स्किन को निखारने के लिए अक्सर महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, ये प्रोडक्ट्स केमिकल से भरे होते हैं, जो त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
घरेलू नुस्खें
आप घर में ही कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके त्वचा का निखार बढ़ा सकते हैं। इससे स्किन पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा और चेहरा भी ग्लो करेगा।
छिलके के फायदे
ताजे संतरे के छिलके को स्किन के लिए एक बेहतरीन और प्राकृतिक उपाय माना जाता है। संतरे के छिलके में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में होता है, जो त्वचा को निखारने और उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करता है।
स्किनकेयर टिप्स
संतरे के छिलकों को फेंकने की जगह आप स्किनकेयर सामग्री के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पीसकर शहद के साथ स्क्रब की तरह इस्तेमाल करने से डेड स्किन हट जाती है, और चेहरा साफ और चमकदार बनता है।
गुलाबजल और हल्दी
संतरे के छिलके को गुलाबजल और हल्दी के साथ मिलाकर फेस पैक बना सकते हैं। इससे स्किन न केवल ग्लोइंग होगी, बल्कि फ्रेश रखने में भी मदद मिलेगी।
एलोवेरा जेल
ताजे संतरे के छिलकों को बिना पीसकर शहद के साथ सीधे चेहरे पर रगड़ें, इससे गंदगी साफ होगी। इसके अलावा, एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर मसाज करने से चेहरे की टैनिंग भी कम होगी।
फेस पैक
संतरे के छिलके गुलाबजल के साथ पीसकर चुटकीभर हल्दी मिलाकर फेस पैक बना लें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक रखें। बाद में ताजे पानी से चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा।
इन घरेलू नुस्खों की मदद से न केवल आपकी त्वचा में निखार आता है, बल्कि महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की तुलना में सुरक्षित और प्रभावी भी होते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com