भारतीय घरों में खाने बनाने के लिए जीरे का इस्तेमाल रोज किया जाता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं। इसे खाने के साथ-साथ स्किन केयक के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से जानें -
कैसे बनाएं जीरे फेस पैक?
इसके लिए जीरे को पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर में एलोवेरा जेल और नींबू के रस को अच्छे से मिला लें और पेस्ट तैयार कर लें। इसके अलावा, इस पेस्ट में गुलाब जल और दही को भी मिलाया जा सकता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
इसके लिए चेहरे को माइल्ड क्लींज करें। अब चेहरे के सूखने पर इसे चेहरे और गर्दन को पर लगाएं। इसके सूखने पर चेहरे को साफ पानी से धो लें। ध्यान रहे इसे आंखों से दूर रखें।
दाग-धब्बे दूर करे
जीरे के फेस पैक को लगाने से चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने, स्किन को साफ करने और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलते हैं।
टैनिंग दूर करे
जीरे का फेस पैक लगाने से स्किन की टैनिंग को दूर करने और इससे जुड़ी समस्याओं से राहत देने में मदद मिलती है।
एजिंग से बचाव करे
जीरे के फेस पैक को लगाने से झुर्रियों और फाइन लाइन्स जैसे एजिंग के लक्षणों को कम करने में मदद मिलती है।
ऑयली स्किन से दे राहत
जीरे के फेस पैक में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे लगाने से स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करने में मदद मिलती है।
एक्ने कम करे
जीरा फेस पैक को लगाने से ऑयली स्किन की समस्या से राहत देने, सूजन, एक्ने और पिंपल्स को कम करने में मदद मिलती है।
झाइयों और दाग-धब्बों को कम करने के लिए लेख में बताए गए फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com