बेसन से निखारें त्वचा: इन 7 तरीकों से पाएं ग्लोइंग स्किन

By Aditya Bharat
06 Dec 2024, 22:00 IST

बेसन न सिर्फ खाना बनाने में काम आता है, बल्कि यह त्वचा की देखभाल के लिए भी बेहद उपयोगी है। इसमें मौजूद पोषक तत्व त्वचा को पोषण देते हैं और कई समस्याओं से छुटकारा भी दिलाते हैं। ऐसे में आइए स्किनकेयर एक्सपर्ट डॉ गीतिका मित्तल गुप्ता से जानते हैं बेसन इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में।

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन को मुलायम बनाने के लिए बेसन, शहद और दूध का पेस्ट लगाएं। इसे चेहरे पर 10 मिनट तक रखें और फिर धो लें। इससे त्वचा को नमी मिलती है और रूखापन भी दूर होता है।

पिंपल्स से राहत

पिंपल्स से परेशान हैं तो बेसन, हल्दी और दही क एक साथ इस्तेमाल करें। यह त्वचा को गहराई से साफ करता है और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है।

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन के लिए बेसन, नींबू का रस और गुलाब जल का फेस पैक बेहद असरदार है। यह त्वचा से एक्स्ट्रा तेल को हटाकर उसे तरोताजा बनाता है।

पिगमेंटेशन

पिगमेंटेशन को कम करने के लिए बेसन में टमाटर का रस और चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे नियमित रूप से लगाने से त्वचा की रंगत में निखार आता है।

एक्सफोलिएशन

त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए बेसन और बादाम पाउडर का मिश्रण तैयार करें। इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और धो लें। इससे डेड स्किन हटती है और त्वचा चमकदार बनती है।

सनबर्न

सनबर्न से राहत पाने के लिए बेसन, एलोवेरा जेल और खीरे का जूस मिलाकर त्वचा पर लगाएं। यह त्वचा को ठंडक देता है और जलन को भी कम करता है।

डार्क सर्कल

डार्क सर्कल के लिए बेसन, आलू के रस और गुलाब जल का पेस्ट तैयार करें। इसे आंखों के नीचे लगाएं और सूखने पर धो लें। इससे डार्क सर्कल धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं।

बेसन का नियमित इस्तेमाल आपकी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकता है। इसे अपने स्किनकेयर रूटीन में जरूर शामिल करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com