रंग में पीली हल्दी औषधीय गुणों से भरपूर होती है, जो स्किन के लिए भी फायदेमंद है। इसलिए इन आसान तरीकों से हल्दी का इस्तेमाल करने पर चेहरे की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।
कच्चा दूध-केसर
केसर के 2-3 धागे दूध में 30-40 मिनट तक भिगोएं। इसके बाद एक चुटकी हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे के बाद चेहरे को नार्मल पानी से वॉश करने पर टैनिंग से राहत मिल सकती है।
चंदन के साथ
चंदन और हल्दी का मिश्रण टैनिंग हटाने के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है। इसलिए चंदन पाउडर में एक चुटकी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर आधे घंटे तक लगाएं।
ऐलोवेरा नींबू
गुणों से भरपूर एलोवेरा चेहरे का टैन कम कर सकता है। इसलिए एलोवेरा के जेल में एक चुटकी हल्दी और नींबू रस की कुछ बूंदें मिलाकर चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाएं।
बेसन के साथ
टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए बेसन में हल्दी मिलाकर लगाएं। इसलिए दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूख जाने के बाद स्क्रब करके चेहरा साफ करें।
शहद
एक चम्मच शहद में एलोवेरा जेल और आधा चम्मच हल्दी का पाउडर मिलाकर अपने चेहरे पर 20 से 30 मिनट के लिए लगाएं। शहद और हल्दी का ये पेस्ट चेहरे का टैन दूर कर सकता है।
हल्दी का लेप
गुणों से भरपूर हल्दी चेहरे की रंगत और चमक निखारने के लिए काफी असरदार होती है। इसलिए गुलाब जल या दही के साथ हल्दी का लेप बनाकर चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगा सकते हैं।
इन घरेलू तरीकों से हल्दी लगाकर चेहरे की टैनिंग दूर करें। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com