गुलाब जल से पिंपल्स कैसे कम करें?

By Deepak Kumar
06 May 2025, 13:30 IST

आजकल गलत खानपान और तनाव के कारण पिंपल्स, दाग-धब्बे जैसी स्किन समस्याएं आम हैं। लेकिन गुलाब जल के घरेलू उपाय से आप चेहरे की खूबसूरती वापस पा सकते हैं। इसका नियमित इस्तेमाल पिंपल्स को ठीक करने और त्वचा को साफ व चमकदार बनाने में मदद करता है।

गुलाब जल कैसे मदद करता है?

गुलाब जल स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है, गंदगी साफ करता है और पीएच लेवल बैलेंस करता है। इससे पिंपल्स की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

गुलाब जल से करें मालिश

चेहरे पर गुलाब जल से हल्के हाथों से मसाज करें। यह ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और पिंपल्स को सूखने में मदद करता है। यह उपाय रोजाना किया जा सकता है।

गुलाब जल और एलोवेरा जेल

1 चम्मच एलोवेरा जेल में गुलाब जल मिलाएं और पिंपल्स पर लगाएं। 30 मिनट बाद धो लें। यह उपाय दिन में 2-3 बार करने से असर जल्दी दिखता है।

कॉटन बॉल से लगाएं गुलाब जल

2 चम्मच गुलाब जल को कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं। यह स्किन को ठंडक देता है और पिंपल्स को जल्दी सूखने में मदद करता है। इसे रोजाना दोहराएं।

गुलाब जल और मुल्तानी मिट्टी

1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। हफ्ते में एक बार यह उपाय करें।

गुलाब जल लगाने के फायदे

गुलाब जल स्किन की सूजन, पफीनेस और जलन को भी कम करने में मदद करता है। यह एक नेचुरल टोनर की तरह काम करता है।

स्किन टोन सुधारता है

गुलाब जल नियमित रूप से लगाने से त्वचा की रंगत में सुधार होता है। यह त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश लुक देता है।

चेहरे की समस्याओं के लिए केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह गुलाब जल जैसे प्राकृतिक उपाय अपनाएं। हेल्थ से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com