चेहरे के अनचाहे बाल से आजकल हर महिला परेशान रहती है। ऐसे में, कुछ घरेलू उपायों की मदद से इस समस्या को कम किया जा सकता है।
चेहरे पर मसूर दाल कैसे लगाएं?
मसूर की दाल को रातभर पानी में भिगोकर सुबह बारीक पीस लें। उसमें दूध या शहद मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।
मसूर दाल का पेस्ट
यह पेस्ट चेहरे के अनचाहे बालों को धीरे-धीरे जड़ से हटाने में मदद करता है। साथ ही, स्किन को भी मुलायम और साफ बनाता है।
मसूर दाल कब लगाएं?
इस उपाय को हफ्ते में दो से तीन बार नियमित रूप से करें। घरेलू उपायों से असर धीरे-धीरे आता है। लेकिन, यह केमिकल फ्री होता है।
स्किन के लिए मसूर दाल का इस्तेमाल
अगर स्किन ड्राई है तो पेस्ट में दूध मिलाएं। अगर ऑयली स्किन है तो गुलाब जल या नींबू का रस डालें ताकि स्किन बैलेंस बनी रहे और जलन न हो।
मसूर दाल स्क्रब
मसूर दाल स्क्रब डेड स्किन को हटाता है और बालों को धीरे-धीरे पतला करके उन्हें खत्म करने में मदद करती है। खासकर, ऊपरी होंठ और ठुड्डी पर।
पैच टेस्ट करें
चेहरे पर लगाने से पहले इस पेस्ट का एक छोटा सा पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि ये पता चल सके कि आपकी स्किन को इससे कोई एलर्जी तो नहीं हो रही।
हेल्दी लाइफस्टाइल
इस नुस्खे के साथ अपनी डाइट का भी ध्यान रखें। ज्यादा पानी पिएं और हेल्दी खाना खाएं ताकि त्वचा अंदर से भी साफ और हेल्दी बनी रहे।
चेहरे पर बाल होंगे कम
जिन लोगों को चेहरे पर बाल ज्यादा हैं, उन्हें इस नुस्खे को थोड़ा और समय देना होगा। असर धीरे आता है लेकिन नियमितता से फर्क जरूर दिखेगा।
मसूर दाल से स्किन को कोई साइड इफेक्ट नहीं होता और बाल भी धीरे-धीरे कम होने लगते हैं। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com