नाक से ब्लैकहेड्स को हमेशा के लिए कैसे हटाएं?

By Harsha Singh
11 Nov 2024, 17:45 IST

नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए लोग कई तरह के पील मास्क और अन्य महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इससे मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।  अगर आप इस समस्या से नेचुरली छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।  

नींबू का इस्तेमाल करें

नींबू नेचुरल ब्लीच की तरह काम करता है। इसके रस में दालचीनी पाउडर मिलाकर ब्लैक हेड्स वाले एरिया पर लगा सकते हैं। इस पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरा धो लें। यह स्किन पोर्स की क्लीनिंग में मदद कर सकता है।

शहद का इस्तेमाल करें

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए शहद बहुत फायदेमंद होता है। इससे त्वचा पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद मिलती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन में बैक्टीरिया को पनपने से रोकते हैं।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा से ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर लगा दें। सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें।

ओट्स का इस्तेमाल करें

ओट्स ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करते हैं। यह स्किन पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल और डेड सेल्स को रिमूव करते हैं। इसके लिए आप ओटमील में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को नाक पर लगाएं।

चावल के आटे का इस्तेमाल करें

नाक के ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए चावल के आटे में एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। इस पेस्ट को अपनी नाक पर लगाएं और सूखने दें।

टमाटर का इस्तेमाल करें

नाक पर जमा ब्लैकहेड्स हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके लिए टमाटर के पल्प को नाक पर लगाएं और सूखने दें। 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।

नाक से ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आप इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com