कई लोग नाक में जमा काले दाग की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में इनको कम करने के लिए कुछ उपायों को अपनाया जा सकता है। आइए लेख में जानें -
पपीता लगाएं
पपीते में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे चेहरे और नाक पर लगाने से स्किन को गहराई से साफ करने, दाग को कम करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिलती है।
संतरे के छिलके का पाउडर
संतरे के छिलके में विटामिन-सी के गुण पाए जाते हैं। इसके पाउडर में गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर नाक पर 10 मिनट के लिए लगाएं और धो लें। इससे त्वचा में नेचुरल रूप से निखार लाने में मदद मिलती है।
चावल के आटे का स्क्रब
चावल का आटा स्किन के लिए फायदेमंद है। इसमें एलोवेरा जेल को मिलाकर नाक पर लगाएं और हल्के से स्क्रब करें। इससे नाक के दाग, ब्लैकहेड्स को कम करने और स्किन को सॉफ्ट बनाने में मदद मिलती है।
शहद लगाएं
शहद में बहुत से गुण पाए जाते हैं। इसे 10 मिनट के लिए नाक पर लगाएं और धो लें। इससे दाग-धब्बों को कम करने और स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद मिलती है।
टमाटर लगाएं
टमाटर में लाइकोपीन और विटामिन-सी होता है, जो स्किन के लिए फायदेमंद है। इसके पल्प को नाक पर सूखने तक लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे स्किन के दाग को कम करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
हल्दी और मलाई लगाएं
चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने के लिए हल्दी और मलाई को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे 15 मिनट के लिए नाक और चेहरे पर लगाएं और फिर धो लें। इससे दाग को कम करने और त्वचा में निखार लाने में मदद मिलती है।
आलू का रस लगाएं
नाक के दाग को कम करने के लिए आलू का रस लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इससे नाक के डेड सेल्स को निकालने में भी मदद मिलती है।
नाक के काले दाग को कम करने के लिए लेख में बताए गए उपायों को अपनाया जा सकता है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com