नींबू और नमक से पाएं मुंहासों से निजात, जानें आसान उपाय

By Aditya Bharat
26 Dec 2024, 06:00 IST

नींबू और नमक का उपयोग स्किन केयर में पुराना और प्रभावी तरीका है। यह त्वचा के कई दाग-धब्बों, मुहांसों और टैनिंग को दूर करने में मदद करता है। आइए जानते हैं नींबू और नमक का आसान उपाय जिसकी मदद से मुंहासों से मिलेगा छुटकारा।

नींबू का स्किन पर असर

नींबू में विटामिन C और साइट्रिक एसिड होते हैं, जो त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। इसके एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा के बैक्टीरिया से लड़ने में मददगार होते हैं।

नमक

नमक, खासकर सेंधा नमक, में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। यह त्वचा को गहरी सफाई और सूजन से राहत देने में मदद करता है।

त्वचा पर गहरी सफाई

नींबू और नमक का मिश्रण त्वचा के पोर्स को गहराई से साफ करता है, जिससे कील-मुंहासे और बैक्टीरिया दूर होते हैं।

मुंहासों की सूजन कम करना

यह मिक्स्चर मुंहासों की सूजन को कम करने में मदद करता है और त्वचा को ठंडक और आराम भी देता है।

टैनिंग और पिगमेंटेशन

अगर आपकी त्वचा पर टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या है, तो नींबू और नमक का मिश्रण इन्हें भी कम करने में मददगार है।

कैसे करें इस्तेमाल?

चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धोने के बाद, नींबू, गुलाब जल और नमक का मिश्रण बनाएं। इसे कॉटन बॉल से चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें।

कब लगाएं?

इस मिश्रण को लगाने का सबसे अच्छा समय हो रात को सोने से पहले। रात में इस लगाकर 5 मिनट बाद पानी से धो लें।

चेहरे के रोम खुलने पर, त्वचा को मॉइश्चराइज करना न भूलें, ताकि त्वचा नर्म और हाइड्रेटेड रहे। अगर आपको किसी तरह की स्किन एलर्जी है तो इस उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com