अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन ग्लोइंग हो और कोई भी स्किन इश्यू न हो, तो आइए जानते हैं डॉक्टर शिल्पा अरोड़ा से कैसे आप घर पर ही ग्लोइंग स्किन के लिए क्रीम बना सकते हैं।
क्रीम बनाने के लिए क्या चाहिए?
इस क्रीम को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच गुलाब जल, थोड़ी सी केसर और 2 चम्मच देसी गाय के घी की जरूरत होगी।
गुलाब जल और केसर
ग्लोइंग स्किन के लिए क्रीम बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच गुलाब जल में 10-15 स्ट्रैंड्स केसर डालकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
घी डालें
आधे घंटे बाद, 2 चमम्च देसी गाय का घी लें और उस मिक्सचर में डाल दें।
अच्छी तरह से मिक्स करें
अब अपने हाथ से सर्कुलर मोशन में 1-2 मिनट तक अच्छे से मिक्स करें।
क्रीम कैसे बनेगी?
मिक्सचर को मिक्स करने के 1-2 मिनट में ही आपकी ग्लोइंग स्किन के लिए क्रीम तैयार हो जाएगी।
इस क्रीम के फायदे
इस क्रीम में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से यह पिगमेंटेशन, झुर्रियां, डार्क सर्कल्स, डार्क लिप्स और डार्क अंडरआर्म्स के लिए बहुत लाभकारी है।
कैसे लगाएं?
हर दिन अपने चेहरे, गाल, लिप्स और अंडरआर्म्स पर हल्के हाथ से लगाएं। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आएगा।
यह क्रीम बिल्कुल नैचुरल है और आपकी स्किन के लिए पूरी तरह से सेफ है। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com