डार्क सर्कल्स के लिए घर पर ही बनाएं Under Eye Cream

By Aditya Bharat
12 Dec 2024, 14:30 IST

आजकल की तेज-तर्रार और तनावपूर्ण जीवनशैली के कारण डार्क सर्कल्स एक सामान्य समस्या बन चुकी है। हालांकि, यह हर किसी में नहीं होते, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ इनमें वृद्धि हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं क्रीम जो आपके डार्क सर्कल्स को कमट्रोल कर देगी।

डार्क सर्कल्स के कारण

कम नींद, लंबे समय तक स्क्रीन का उपयोग, मानसिक तनाव और पोषण की कमी के कारण डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। इसके अलावा, आंखों को बार-बार रगड़ने या एलर्जी की वजह से भी यह समस्या बढ़ सकती है।

त्वचा की देखभाल के लिए घरेलू उपाय

बाजार में डार्क सर्कल्स के लिए कई महंगे प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं, लेकिन इन उत्पादों में केमिकल्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घरेलू और प्राकृतिक बेहतर साबित हो सकते हैं।

चुकंदर और एलोवेरा

चुकंदर और एलोवेरा जेल से बनी क्रीम डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करती है। यह न केवल डार्क सर्कल्स को हल्का करती है, बल्कि त्वचा को पोषण और नमी भी देती है।

चुकंदर के फायदे

चुकंदर के रस में एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करते हैं। यह त्वचा को स्वस्थ और तरोताजा बनाए रखने में मददगार है।

एलोवेरा के फायदे

एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और आंखों के नीचे की सूजन को कम करता है। यह त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे कोमल और चमकदार बनाता है।

कैसे बनाएं क्रीम?

चुकंदर का रस निकालकर उसे एलोवेरा जेल और नारियल तेल में मिलाएं। इसमें विटामिन-ई कैप्सूल डालकर मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें। इस क्रीम को एक छोटे एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख सकते हैं।

क्रीम का उपयोग

रात को सोने से पहले चेहरा अच्छे से साफ करें और सुखा लें। अब रिंग फिंगर से थोड़ी सी क्रीम लेकर आंखों के नीचे हल्के हाथों से लगाएं और रातभर उसे छोड़ दें।

इस क्रीम का नियमित उपयोग करने से डार्क सर्कल्स में फर्क दिखने लगेगा। अगर आपको चुकंदर या एलोवेरा जेल से किसी भी प्रकार की एलर्जी हो तो इस क्रीम को लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें। स्वास्थ्य से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com