खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं और पुरुष दोनों आईब्रो थ्रेडिंग करवाते हैं, जिससे चेहरे पर निखार आता है। यह एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जो आपके चेहरे को और भी आकर्षक बना सकता है।
रैशेज होना
कुछ लोग आईब्रो थ्रेडिंग के बाद रैशेज और दाने होने की शिकायत करते हैं। इसके अलावा, स्किन में जलन और दर्द की समस्या भी हो सकती है, जिसकी वजह से आराम से आईब्रो बनवाना मुश्किल हो जाता है।
एक्सपर्ट की राय
इस समस्या से बचने के लिए नोएडा के स्टूडियो 25 ब्यूटी पार्लर की ब्यूटीशियन पूजा कुछ तरीके बता रही हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस दिक्कत से बच सकते हैं।
इंफेक्शन होना
थ्रेडिंग के बाद त्वचा में दाने निकलने की समस्या तब होती है, जब थ्रेडिंग करने वाला थ्रेड गंदा हो या त्वचा की देखभाल ठीक से न की जाए। इससे इंफेक्शन और जलन भी हो सकती है।
देखभाल करें
आईब्रो थ्रेडिंग के बाद अगर आप स्किन की देखभाल पर ध्यान नहीं देंगे, तो न केवल रैसेज बल्कि स्किन में जलन और दर्द भी हो सकता है। सही तरीके से देखभाल करना इस समस्या को कम कर सकता है।
सिकाई करें
थ्रेडिंग के बाद जलन और दाने से बचने के लिए बर्फ से सिकाई, एलोवेरा जेल का इस्तेमाल और हल्के त्वचा को साफ करने वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
एक्सपर्ट से सलाह
आईब्रो थ्रेडिंग के बाद स्किन पर एलर्जी के कारण भी दाने हो सकते हैं। इसलिए, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको इस ट्रीटमेंट से पहले एक्सपर्ट से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
एलोवेरा जेल
थ्रेडिंग के बाद जिन लोगों को जलन और दर्द से परेशानी होती है, उन्हें टी-ट्री ऑयल या एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह त्वचा को जलन से राहत दिलाने में मदद करता है।
खीरे के टुकड़े
आईब्रो थ्रेडिंग करवाने के बाद खीरे के टुकड़े से मसाज करने से त्वचा को ठंडक मिलती है, जिससे रैशेज़ और जलन की समस्या दूर होती है।। सही एक्सफोलिएशन, मॉइश्चराइजिंग और सेंसिटिव स्किन के लिए सही प्रोडक्ट चुनें।
थ्रेडिंग से पहले हमेशा नए और साफ थ्रेड का इस्तेमाल करें, ताकि त्वचा में इंफेक्शन का खतरा न हो। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com