गर्दन की टैनिंग दूर करने के असरदार तरीके

By Shrishti Chaubey
22 Jun 2023, 18:08 IST

ज्यादातर धूप में रहने या त्वचा की देखभाल न करने से गर्दन टैन हो सकती है। इसलिए आसान टिप्स को फॉलो करने से आप गर्दन की टैनिंग दूर कर सकते हैं।

आलू का रस

अपने गर्दन की टैनिंग हटाने के लिए आलू का रस लगाएं। ब्लीचिंग गुणों वाला ये रस आपकी गर्दन के रंग को साफ करने और टैन से राहत दिलाने में मदद करेगा।

नींबू जूस

नींबू का जूस प्राकृतिक ब्लीचिंग गुण से भरपूर होता है, जो गर्दन के टैन को कम कर सकता है। इसलिए नींबू रस में तुलसी का रस मिलाकर गर्दन पर 25 मिनट लगाएं।

दूध-शहद

एक चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिलाकर गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें। गुणों से भरपूर ये मिश्रण गर्दन की टैनिंग से राहत दिला सकता है।

सनस्क्रीन लगाएं

गर्दन को सूर्य की किरणों से बचाने के लिए कम से कम 30 SPF वाले सनस्क्रीन का उपयोग करें। रोजाना सनस्क्रीन लगाना गर्दन को टैन होने से बचाएगा।

दही-बेसन

गुणों से भरपूर बेसन की मदद से गर्दन के टैन से छुटकारा मिल सकता है। दही में बेसन और हल्दी मिलाकर अपनी गर्दन पर लगाने से गर्दन की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं।

कच्चा दूध

ब्लीचिंग गुण वाला कच्चा दूध आपके गर्दन की टैनिंग कम कर सकता है। इसलिए गर्दन पर कच्चा दूध रोजाना लगाएं। फिर सूख जाने के बाद स्क्रब करके साफ करें।

इन इजी टिप्स की मदद से गर्दन के टैन से छुटकारा पाएं। स्वास्थ्य से जुड़ी और तमाम जानकारियों के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com