बदलते मौसम में स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है। सर्दियों में होंठों के फटने और बॉडी पर सफेद लाइनें बनने जैसी समस्याएं आम बात होती हैं। आज हम आपको स्किन की रक्षा करने के लिए कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे-
किचन में रखी चीजों का करें इस्तेमाल
अगर आप बाजारों में मिलने वाले महंगे और केमिकल युक्त मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो स्किन केयर के लिए किचन में रखी कुछ नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दूध का इस्तेमाल करें
रूखी स्किन से बचाव के लिए दूध का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए थोड़ा कच्चा दूध लें। इस दूध में सूती कपड़ा डुबोएं और चेहरे पर लगाएं। आप 5 से 10 मिनट तक इस प्रोसेस को दोहरा सकते हैं।
चीनी का इस्तेमाल करें
स्किन की ड्राइनेस दूर करने के लिए आप चीनी के स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं।इस स्क्रब से चेहरा एक्सफोलिएट होता है। इसके लिए चीनी में एक नींबू का रस निचोड़ लें। अब इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं।
शहद का इस्तेमाल करें
शहद और ओट्स को मिलाकर चेहरे पर लगाने से रूखी स्किन को नमी मिलती है। इसके लिए ओट्स को कूट लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और चेहरे पर लगा लें।
नहाने के पानी में तेल मिलाएं
आप स्किन को नमी देने के लिए नहाने के पानी में तेल मिलाकर चेहरे की मसाज कर सकते हैं। आप जैतून का तेल, बादाम का तेल या फिर जोजोबा तेल की कुछ बूंदे पानी में मिला सकते हैं।
नारियल के तेल का इस्तेमाल करें
आप चेहरे पर नारियल का तेल लगाकर सो सकते हैं। इस तेल के फैटी एसिड्स कटी-फटी और रूखी त्वचा की दिक्कत को दूर करने के साथ स्किन को नमी और पोषण देते हैं।
इन टिप्स से फटी हुई स्किन को ठीक कर सकते हैं। स्वास्थ्य से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com