चावल का आटा त्वचा को नैचुरल तरीके से साफ करने का एक असरदार घरेलू उपाय है। इसमें मौजूद पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट्स त्वचा को गहराई से साफ करते हैं, दाग-धब्बों को हल्का करते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।
चावल के आटे में क्या मिलाएं?
रोजमर्रा के केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह इसे अपनाकर आप अपनी त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं चावल के आटे में क्या मिलाकर चेहरा साफ करना चाहिए।
चावल का आटा और गुलाब जल
2 चम्मच चावल के आटे में 3 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। इससे त्वचा नैचुरली साफ और फ्रेश नजर आती है।
खीरे का रस और चावल का आटा
2 चम्मच खीरे का रस और 2 चम्मच चावल का आटा मिलाएं। चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और 10 मिनट बाद धो लें। ये स्किन की सूजन को कम करता है और पोषण देता है।
नारियल तेल और चावल का आटा
1 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं। ये मिश्रण ड्राई स्किन को पोषण देता है। इससे स्किन सॉफ्ट होती है और एजिंग के लक्षण भी धीरे-धीरे कम होते हैं।
एलोवेरा जेल और चावल का आटा
2 चम्मच चावल का आटा और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें। इससे टैनिंग और झुर्रियां कम होती हैं। त्वचा को ठंडक और चमक मिलती है।
पैच टेस्ट जरूर करें
कोई भी घरेलू उपाय लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इससे पता चलेगा कि आपकी स्किन को वह मिश्रण सूट करता है या नहीं। इससे एलर्जी और रिएक्शन से बचाव होता है।
नियमित इस्तेमाल से फर्क दिखेगा
चावल के आटे के इन उपायों को हफ्ते में 2-3 बार अपनाएं। धीरे-धीरे स्किन साफ, चमकदार और जवां दिखने लगेगी। नैचुरल चीजों से नियमित देखभाल जरूरी है।
चावल का आटा घरेलू और सस्ता उपाय है। इसमें कोई केमिकल नहीं होता, इसलिए ये स्किन के लिए पूरी तरह सेफ होता है। सेहत से जुड़ी और जानकारी के लिए पढ़ते रहें onlymyhealth.com